Home Education #NEET2021 #NEETResult2021 | रिजल्ट घोषित, तीन स्टूडेंट्स ने फुल मार्क्स के साथ...

#NEET2021 #NEETResult2021 | रिजल्ट घोषित, तीन स्टूडेंट्स ने फुल मार्क्स के साथ हासिल की पहली रैंक

669

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को नीट UG का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कारिका जी. नायर ने टॉप रैंक हासिल की है। इन सभी को फुल मार्क्स मिले हैं। NTA का कहना है कि इन तीनों कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग स्टेज में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा। परीक्षा में गलत तरीके इस्तेमाल करने की वजह से 15 स्टूडेंट‌्स का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।

NEET-UG 12 सितंबर को कराया गया था। इस साल इस टेस्ट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 95% से ज्यादा एग्जाम में बैठे थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
  1. सबसे पहले एनटीए के पोर्टल neet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर नीट यूजी 2021 के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  3. इस पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा।
  4. यहां अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।
  5. अब रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Previous articleIndian Army Conducts High Altitude Airborne Exercise Along Northern Borders
Next article#maharashtra । अखेर माजी गृहमंत्री अनिल देशमुखांना ईडीकडून अटक; तब्बल 12 तास चालली चौकशी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).