Home हिंदी #EPFO | 6.5 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में जमा हुआ पीएफ का...

#EPFO | 6.5 करोड़ खाताधारकों के अकाउंट में जमा हुआ पीएफ का ब्याज, ऐसे चेक करें बैलेंस

490

नई दिल्‍ली ब्यूरो : केंद्र सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों को दिवाली पर शानदार गिफ्ट (Diwali Gift) दिया है. दरअसल, कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) प्रोविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स के खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. बेहतर होगा कि आप भी अपना पीएफ अकाउंट चेक कर लें कि आपको अब तक ये पैसा मिला है या नहीं. आप घर बैठे-बैठे आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

कितना आया है ब्याज

मोदी सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी थी. श्रम व रोजगार मंत्रालय ने भी इस फैसले पर सहमति दे दी थी. अब ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपका प्रॉविडेंट फंड कटता है तो आप 4 आसान तरीकों से अपने पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल के जरिये

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. इसके लिए जरूरी है कि यूएएन (UAN) से बैंक अकाउंट (Bank Account), पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) लिंक्ड हों.

एसएमएस के जरिये

अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है. यह एसएमएस यूएएन के पंजीकृत मोबाइल नंबर से भेजना होगा.

ईपीएफओ के जरिये
  • – इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • – यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें.
  • – अब View Passbook पर क्लिक करें.
  • – पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें.
Previous article@NANA_PATOLE | भाजपाने आंबेडकरी चळवळीला नक्षलवादी ठरवून बदनाम केले : नाना पटोले
Next article@Meta | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नया नाम अब हो गया मेटा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).