Home Social #KarwaChauth | करवाचौथ आज, सुहागिनें रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा को देंगी अर्घ्य,...

#KarwaChauth | करवाचौथ आज, सुहागिनें रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा को देंगी अर्घ्य, ये है पूजा मुहूर्त

657

कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी रविवार को यानी करवा चौथ को पांच साल बाद विशिष्ट संयोग बन रहे हैं। सबसे बड़े सुहाग पर्व पर रोहिणी नक्षत्र होगा। इसी संयोग में सुहागिन पति के दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए चंद्रमा को अर्घ्य देंगीं। करवाचौथ को करक चतुर्थी और दशरथ चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।

करवाचौथ के शुभ मुहूर्त
  • कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ-
    रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट
  • चतुर्थी तिथि समापन – सोमवार सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक ।
  • चंद्रोदय का समय- 8 बजकर 09 मिनट पर
  • करवाचौथ पूजन : शुभ मुहूर्त रविवार शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा।
करवा चौथ व्रत पूजा का महत्त्व

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत सौभाग्य, सुख और समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन शिव परिवार और भगवान गणपति की पूजा करनी चाहिए।

अपनी पत्नी रोहिणी के साथ दिखाई देंगे चंद्र देव

मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा की 27 पत्नियों में सबसे प्रिय रोहिणी के साथ होने से यह योग बन रहा है। चंद्रमा का उदय रोहिणी नक्षत्र का होना अपने आप में एक अद्भुत संयोग है। रात 1 बजकर 02 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा।

इस करवा चौथ पर है शुभ मुहूर्त खास

24 अक्टूबर रविवार शाम 5:43 बजे से रात्रि 8:54 बजे तक शुभामृत योग में पूजा स्थल पर करवा चौथ की कथा व पूजन तथा उसके पश्चात अमृत योग में चंद्रमा को अर्घ्य दिए जाने का मुहूर्त है। सूर्य राहु के नक्षत्र स्वाति में प्रातः 6:13 पर आ जाएंगे। इस प्रकार यह सुसंयोग रुके हुए कार्यों को गति देने का बन जाएगा।

करवा चौथ पूजन मुहूर्त –
  • अमृत मुहूर्त – 10:40 से 12:05 तक कुलदेवता/ कुलदेवी पूजन
  • शुभ मुहूर्त – 1:29 से 2:54 तक शिव परिवार पूजन
  • सायं :- शुभ मुहूर्त- 5:43 से 7:18 तक करवा चौथ कथा पूजन
  • अमृत मुहूर्त- 7:18 से 8:54 तक – इंद्र इंद्राणी, चंद्र पूजन
Previous article#PakVsInd #T20WC2021 | भारत -पाकिस्तान के बिच आज होगा टूर्नामेंट का अब तक का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला
Next article#OhMyGod2 | अक्षय कुमार ने उज्जैन में शुरू की शूटिंग, महाकाल मंदिर के किए दर्शन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).