Home Indian AirForce #IAF | पीलीभीत में उफान पर नदियां, सेना ने संभाला मोर्चा, 26...

#IAF | पीलीभीत में उफान पर नदियां, सेना ने संभाला मोर्चा, 26 लोगों को बचाया गया

552
यूपी के पीलीभीत जिले में दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने तबाही मैच दी है। जिले में शरदा और देवहा नदी के उफान से कई गांव बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ में फंसे लोग घंटों पेड़ पर बैठे रहे। मजबूरन प्रशासन को सेना बुलानी पड़ी। सेना ने हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू कर 26 जिंदगियां बचा ली। नदियों के किनारे बसे गांव में बाढ़ आ गई है। ग्रामीणों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में हालात बद से बद्तर हैं और सेना का रेस्क्यू जारी है।

डीएम पुलकित खरे ने बुधवार को बताया कि जिले के हजारा थाना क्षेत्र के गांव नवरसा में जलालुद्दीन, रमजानी, हसन, मोहित, अरशद समेत कई लोग भारी बारिश की चपेट में आ गए. कई लोग दूध का व्यापार करते हैं, जो दूध बेचने के लिए कंबोज नगर चौकी क्षेत्र के तल्लिा नंबर 4 के पास गए थे, लेकिन पानी भर जाने से वे लोग नदी में ही फंस गए. इन लोगों ने पेड़ पर बैठकर बमुश्किल अपनी जान बचाई और जिला प्रशासन से मदद मांगने के लिए अपना वीडियो बनाया। अब जिला प्रशासन एसएसबी और एनडीआरएफ की टीम के साथ इन लोगों को रेस्क्यू करने की कवायद कर रहा है। बीच मझधार में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर मौसम ठीक होते ही पीलीभीत पहुंच गया था। सेना के जवानों ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बाढ़ में फंसे सभी 26 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाल लिया है।

बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे सेना का हेलीकॉप्टर अपनी टीम को लेकर नगरिया इलाके में पहुंचा, जहां डीएम व एसपी ने सेना के लोगों को लोकेशन समेत तमाम अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद सेना के जवानों ने अपने साहस का परिचय देते हुए 26 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। पीड़ित लोग कहीं छप्पर पर बैठे थे, तो कहीं पेड़ पर. इसके बाद सेना ने इन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया। जब यह लोग हेलीकॉप्टर से उतरे तो पीलीभीत के जिला अधिकारी नन्हे-मुन्ने बच्चों से बातचीत करते नजर आए और उनका हालचाल जाना, जिसके बाद इन सबको खाना खिला कर मेडिकल हेल्प दिलाई गई।

वहीं ढकिया गांव के रहने वाले बख्तावर सिंह, मानक सिंह, दलेर सिंह, मनजीत सिंह, कुलवीर सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक लोग अपने खेतों की रखवाली करने गए थे। इस दौरान सोमवार देर रात अचानक नदी में पानी भर गया। जल का स्तर बढ़ता देख सभी लोगों ने ट्रैक्टर पर बैठकर खुद की जान बचाई. घर वालों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद घरवालों की सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और इन लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया।

#Nainital | दुकान में फंसे लोगों की मुश्किल में जान, बचाने पहुंचे भारतीय सेना के जवान


  • भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नवीन माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेचे आम्ही पालन करतो. वाचकांना एखाद्या बातमी विषयी आपली तक्रार करायची असल्यास आमच्या वेब माध्यम तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल. प्रकाशक : (ई-मेल)- aatmnirbharkhabar@gmail.com
Previous article#EPFO | अगस्त में 14.81 लाख नए मेंबर जुड़े. महाराष्ट्र और हरियाणा से सबसे अधिक कर्मचारी
Next article#pardiflyover | केंद्रीय जांच कमेटी करेगी जांच, गडकरी ने दिए आदेश, घटिया राजनीति से बाज आएं कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना, विधायक कृष्णा खोपड़े ने चेताया
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).