Home Health Covid-19 | महाराष्ट्र में लगातार कम हो रहे है कोरोना के नए...

Covid-19 | महाराष्ट्र में लगातार कम हो रहे है कोरोना के नए मामले

577

मुंबई ब्यूरो : महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,692 नए मामले सामने आए तथा 41 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. बताया गया कि राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के कुल 65,59,349 मामले हैं, वहीं 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई है तथा 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में 35,888 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब तक 5,92,22,263 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है.

दूसरी ओर मुंबई में कोविड-19 के 573 नए मामले सामने आए तथा तीन संक्रमितों की मौत हुई. यहां संक्रमण के कुल 7,44,389 मामले हैं तथा कुल 16,125 संक्रमितों की मौत हुई है. मुंबई संभाग में संक्रमण के 1,053 नए मामले सामने आए तथा चार मरीजों की मौत हुई. क्षेत्र में संक्रमण के कुल 16,79,422 मामले हैं और यहां मृतक संख्या 35,291 है. नासिक संभाग में संक्रमण के 500 नए मामले, पुणे संभाग में 809 नए मामले सामने आए.

संक्रमण के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं, यह पिछले सात महीनों में अपने निचले स्तर पर है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक राज्य के शहरी इलाकों में सोमवार से कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल फिर से खोले जाएंगे. ग्रामीण इलाकों में कक्षा 5 से 7 तक के बच्चों की फिजिकल कक्षाएं भी लगेंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिया है.

Previous articleकांग्रेसियों का विरोध जारी | लखीमपुर खीरी के लिए निकलीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया
Next articleNagpur News । नासुप्र’च्या ईडब्ल्यूएस अभिन्यासातील भूखंड धारकांना प्रथम पंजियन शुल्क व नंतर नूतनीकरण शुल्कात मिळणार सवलत
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).