Home Health World Heart Day 2021 | वेट मेंटेन करने से नहीं होता ह्रदय...

World Heart Day 2021 | वेट मेंटेन करने से नहीं होता ह्रदय रोग : डॉ. रिचा जैन

890
नागपुर ब्यूरो : सर्वप्रथम वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर डॉ. रिचाज यूनिक क्लीनिक की तरफ से सभी हेल्दी रहे यह शुभकामनाएं. अधिक वजन अक्सर ब्लड प्रेशर, हार्ड अटैक, ज्वाइन पेन एवं डायबिटीज का कारण बन जाता है. और अभी पोस्ट कोविड-19 लोगों को हार्ट की प्रॉब्लम के पेशेंट बना रहा है.

डॉ. रिचा जैन ने बताया कि आज उनके पास विश्व स्तर की वेट लॉस मशीन उपलब्ध है. जिससे यदि पेशेंट का वेट अत्याधिक हो गया है और वह एक्सरसाइज, योगा एवं वाकिंग करने में असमर्थ है, या उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर है, या किसी भी तरह की बीमारी है तो उन सभी मरीजो के लिए डॉ. रिचाज यूनिक क्लीनिक में स्पेशल पैकेज दिए जाते हैं.

ADVT.

जिसमें पेशेंट को लेटे लेटे एडवांस मशीन जैसे जर्मन मशीन, सेलोलाइट मशीन, टॉर्क प्लस मशीन लायपोलेजर, डायोडलेजर, क्रायोलायपो और एक इस्का लेटिंग मशीन द्वारा वह अपना बढ़ा हुआ फैट एवं इंचेज कम कर सकते हैं. अनुमानित हर माह 5 से 7 किलो वजन एवं 30- 35 सेंटीमीटर इंच लॉस किया जा सकता है. यह सभी मशीनें पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है. इनमें किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

इन सभी मशीनों पर डॉ. रिचाज यूनिक क्लीनिक को लगातार 5 वर्ष बेस्ट वेट लॉस क्लीनिक नागपुर एवं महाराष्ट्र का अवार्ड मिल चुका है. अभी तक 22 वर्षों में 20,000 से ज्यादा पेशेंट इनकी क्लीनिक में फिट हो चुके हैं. साथ ही स्किन, हेयर, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, हाइट, लेडीज फिगर ट्रीटमेंट, बोटेक फिगर, फेस लिफ्टिंग, डायोडलेजर, हेयर रिमूवर, टैटू रिमूवल आदि सभी एडवांस ट्रीटमेंट इनकी क्लीनिक में किए जाते हैं. मेंबर शिप के अगेंस्ट में 25 फ़ीसदी तक की छूट भी मरीजों को दी जा रही है.

अधिक जानकारी के लिए :

हेड ऑफिस, प्लॉट नंबर- 36, गांधी मार्केट, सीए रोड, टेलीफोन एक्सचेंज स्क्वेयर, मस्कट होंडा के पास नागपुर. मोबाइल- 9422880029 / 0712 – 2736185 /2774765
ब्रांच ऑफिस– प्लॉट नंबर 67, गली नंबर 1, दूसरी बिल्डिंग, वर्धा रोड, राहाटे कॉलोनी, नागपुर. मोबाइल- 8149335096 /9371110379