Home Bollywood Nagpur | फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट पहुंचे सुपरस्टार संजय दत्त

Nagpur | फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट पहुंचे सुपरस्टार संजय दत्त

716

नागपुर ब्यूरो: शनिवार को शहर पहुंचे बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त ने अचानक सिविल लाइन स्थित फ्लाई हाई इंस्टीस्ट्यूट पहुंच कर बच्चों को हैरान कर दिया. अचानक अभिनेता संजय दत्त को देख बच्चों के होश उड़ गए. इस संस्थान में छात्रों को एयरहोस्टेस, काग्रो मेनेजमैंट, होस्पीटीलीटी मेनेजमैंट, ट्रैवल एंड टूरिजस मेनेजमैंट की शिक्षा प्रदान की जाती है. संजय दत्त शहर में खिंडसी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर दौरे पर आए हुए थे. संस्थान की डायरेक्टर आकांशा राऊत ने अभिनेता संजय दत्त को बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बुलाया, तो वह बिना किसी संकोच के बच्चों से मिलने पहुंच गए. संस्थान में उनका स्वागत किया गया, इसके बाद संजय दत्त ने छात्र छात्राओं को बहुत कम शब्दों में जिंदगी में सफलता के लिए तीन अहम बातें बताई. उन्होंने कहा कि माता-पिता की बात मानो, खुब पढ़ाई करो और कड़ी मेहनत कर अपने सपनों की उड़ान भरो, सफलता जरूर मिलेगी. संजय दत्त की इन बातों को सुनकर छात्रों का जोश दोगुना हो गया. इसके अलावा छात्रों ने उनसे कुछ सवाल किये जिनका जवाब उन्होंने अनुभव सांझा करते हुए मुस्कूराते हुए दिया. संजय दत्त ने बच्चों के साथ मस्ती भी की. सेल्फी का दौर भी खूब चला. बच्चे अपने बीच बॉलीवुड स्टार को देख उत्साहित थे. संजय दत्त का विद्यार्थियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. संजय दत्त ने भी उन्हें निराश नहीं किया. कम समय में खूब बातें कीं, उनके साथ सेल्फी खिंचवाईं. इस अवसर पर संस्थान के सदस्य दिक्षा ढोके, नेन्सी पवार, दानिश शेख, सचिन तिरपूडे आदि उपस्थित थे.

Previous articleNagpur | कन्हान नदी में डूबे दिग्रस के 5 युवक, उर्स के लिए आए थे नागपुर
Next articleNagpur | जोखीम स्वीकारून कर्तव्य बजावणारे शिक्षक मनपाचा अभिमान : महापौर दयाशंकर तिवारी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).