Home हिंदी जानकारी : कलेक्टर रहते हाथों में फावड़ा लेकर की थी खुदाई, अब...

जानकारी : कलेक्टर रहते हाथों में फावड़ा लेकर की थी खुदाई, अब है नागपुर के नए मनपा आयुक्त

600

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने बुधवार को नागपुर के मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का तबादला कर दिया. उनके स्थान पर अब नासिक के कलेक्टर रह चुके राधाकृष्णन बी का नागपुर तबादला किया गया है. वे 2008 की बैच के आईएएस अधिकारी है. 38 वर्षीय इस अधिकारी ने नासिक जिलाधिकारी के पद पर काम करने के साथ ही रत्नागिरी के जिलाधिकारी पद पर काम किया है.

फावड़ा चलाकर की थी शौचालय निर्माण की शुरुआत

बतौर कलेक्टर उन्होंने नासिक जिले के तोरणगण गांव में विधवा मंदाबाई जाधव को शौचालय नहीं है पता चला तो खुद फावड़ा चलाकर इसके काम की शुरुआत की थी.

मैराथन में लगाई है दौड़

उल्लेखनीय है कि उन्होंने हाफ और फूल मैराथन भी पूरी की है. जिसके फोटो उनके ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड भी है.

Previous articleबदलाव : आईएएस ऑफिसर तुकाराम मुंढे का नागपुर से भी तबादला,नेता थे नाराज
Next articleEncounter : Woman Naxal killed in Dulanda jungle
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).