Home Defence Plantation | सीआरपीएफ की महिला बटालियन का उपक्रम- “सांसे हो रही कम,...

Plantation | सीआरपीएफ की महिला बटालियन का उपक्रम- “सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम”

सीआरपीएफ की 213 महिला बटालियन ने 500 पौधों का किया वृक्षारोपण

नागपुर ब्यूरो : हमेशा आम नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा अपने मजबूत कंधों पर उठाने वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला बटालियन के अधिकारी और जवानों ने इस बार पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है.

पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘मेगा वृक्षारोपण अभियान 2021’ का रविवार को आयोजन किया गया. इस अभियान के दौरान इसासनी गांव में स्थित 213 महिला बटालियन के अधिकारी और जवानों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से 500 पौधों का वृक्षारोपण किया.


उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत नीम, अर्जुन,पीपल आदि परिस्थिति अनुकूल पौधे लगाए गए हैं. इस अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों के पर्यवेक्षण हेतु संवेदना और जागरूकता फैलाने के लिए बटालियन की कमांडेंट करुणा राय ने वयस्क व्यक्तियों को “वृक्ष मित्र प्रमाणपत्र” तथा पर्यावरण बाल मित्रों को टॉफी एवं चॉकलेट का वितरण किया.

इस मौके पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप सिंह खुराना, उप कमांडेंट बी. एल. वर्मा, सहायक कमांडेंट भारतेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे. अभियान के दौरान अतिथियों ने वृक्षारोपण का महत्व समझाया.