Home हिंदी एकता कॉलोनी मस्जिद कमेटी ने किया प्यारे खान का सत्कार

एकता कॉलोनी मस्जिद कमेटी ने किया प्यारे खान का सत्कार

नागपुर ब्यूरो: यादव नगर, एकता कॉलोनी स्थित अल गौसिया रिजविया मदरसा व मस्जिद कमेटी की ओर से हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन एवं मुस्लिम समाज के वरिष्ठ प्यारे खान का सत्कार किया गया. इस दौरन मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से मुस्लिम समाज के अनेक मुद्दे नागपुर में लंबित थे, प्यारे खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के अधिकारों के ऐसे विभिन्न मुद्दे हल हुए है. समाज के प्रति उनकी इसी तरह के उल्लेखनीय कार्य उनके निष्ठाभाव को बयान करती है. समाज उनके साथ पूरी ताकत से खड़ी है. इस दरमियान मस्जिद ट्रस्ट के पदाधिकारियों व समाजबंधुओ से चर्चा करते हुए प्यारे खान ने कहा कि मुस्लिम समाज के अधिकारों के लिए समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी. वहीं समाज के जिम्मेदारों ने कहा कि इस बार मुस्लिम समाज में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को वोट करने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया है. समाज इसमें अहम भूमिका निभाएगा. इस अवसर पर अल गौसिया रिजविया मदरसा व मस्जिद कमेटी अध्यक्ष प्यारे खान, सचिव हाजी इकबाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना हबीब रिजवी, समाजसेवी असलम मुल्ला, तारिक शेख, हाजी अतीकुर्रहमान अंसारी प्रमुखता से उपस्थित थे.