Home Nagpur #Nagpur l नागपुर के युवा पत्रकार की आत्महत्या

#Nagpur l नागपुर के युवा पत्रकार की आत्महत्या

377

नागपुर ब्यूरो: दैनिक नवभारत से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले शहर के एक युवा पत्रकार ने आत्महत्या करने से पत्रकारिता जगत में दुख व्यक्त किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नवभारत के पूर्व पत्रकार दानिश शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नागपुर के हसनबाग स्थित अपने घर पर शुक्रवार की देर रात इस युवा पत्रकार का शव पंखे से लटका मिला। आत्महत्या करने की वजह घरेलू कलह या बीमारी बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकार की मौत से मीडिया जगत में शोक की लहर दौर पड़ी है। स्थानीय पत्रकारों ने मृतक दानिश शेख के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्ति की है।

हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे दानिश

युवा पत्रकार दानिश शेख की आत्महत्या की खबर वायरल होते ही नागपुर शहर के लगभग सभी मीडिया कर्मियों ने दानिश को हंसमुख व्यक्तित्व के धनी के तौर पर याद किया। उनके इस कदम से मीडिया कर्मी अवाक है।