Home राजकारण अनोखा आंदोलन | सिलेंडर की फोटो पर चढ़ाई फूल की मालाएं, गाड़ी...

अनोखा आंदोलन | सिलेंडर की फोटो पर चढ़ाई फूल की मालाएं, गाड़ी को कफ़न चढ़ाया

नागपुर ब्यूरो : आज फिर नागपुर स्थित मानकापुर चौक पीएम मोदी विरोधी नारों से गूंज उठा। विषय भी कुछ ऐसा था के सभी नागरिकों की आंखे खुली की खुली ही रह गई। मंजर भी कुछ ऐसा था के हर जगह मातम छाया हुआ था। इस समय सिलेंडर की फोटो को फूल मालाएं चढ़ाई गई, और गाड़ी को कफन चढा कर एक अनोखा आंदोलन किया गया।

पश्चिम नागपुर महिला कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले तथा नागपुर शहर अध्यक्ष एवं पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे की अध्यक्षता में पेट्रोल -डीजल और गैस सिलेंडर की आसमान छूती दरों के विरुद्ध आंदोलन किया गया।


इस समय पूर्व मंत्री अनिस अहमद, अतुल कोटेजा की विशेष उपस्थिती में पश्चिम नागपुर महिला अध्यक्ष अंजना मडावी, ब्लॉक अध्यक्ष अंजू कांबले तथा नगरसेवक, नगरसेविका, सभी पदाधिकारी, युथ काँग्रेस कार्यकर्ता ने उपस्थित रहकर इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस आंदोलन में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता नॅश नुसरत अली (लेडी सिंघम) ने तो गैस सिलेंडर अपने दोनो कंधो के ऊपर रख ये जाहिर किया के एक नारी अगर चाहे तो क्या कर सकती है.

इस आंदोलन में पूनम खाडे, साधना मार्शल, सिमरन कौर, शबाना अंजुम, जयश्री मंधावार, रीना वर्मा, करिश्मा पूनयानी, फातिमा अत्तर, झैनब अत्तर, रेखा कुलदीप, मालिका दीदी, सुनीता कुलदीप, सुनीता वर्मा, बेबी ताई, श्रीमती डोंगरे, कौशल्या ताई, अनिता यादव, रंजना शेंडे, इस्लाम बी, श्रीमती गौर, नितीश ग्वालबंशी, प्रमोद ठाकुर, सुभाष मानमोड़े, वसीम खान, अभय राऊत, सुमित पांडे, मुकुंद व्यास, अश्विन, गिरीश, अक्षय कांबले और आदर्श जायसवाल इन सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी भूमिका अदा करते हुए आंदोलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Previous articleNagpur | महापौर नेत्र ज्योती योजनेचा लाभ घ्या : महापौर दयाशंकर तिवारी
Next articleBollywood । नेहा धुपियाकडे पुन्हा ‘गुडन्यूज’, लवकरच करणार दुसऱ्या बाळाचे स्वागत
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).