Home Maharashtra Maharashtra News। किसानों का दर्द समझने खेत में उतरे गडचिरोली के कलेक्टर...

Maharashtra News। किसानों का दर्द समझने खेत में उतरे गडचिरोली के कलेक्टर दीपक सिंघला

विदर्भ के गड़चिरोली जिलाधिकारी दीपक सिंघला इन दिनों चर्चा में है। वह इस लिए कि उन्होंने किसानों का दर्द समझने का अनूठा प्रयास किया है।

आईएएस दीपक सिंघला ने हाल में साखरा गाँव के किसानों के साथ खेत में उतरकर धान के पौधों की रोपाई की। साखरा गांव में कृषि विभाग ने धान की रोपाई कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक सिंगला के हाथों किया गया. धान की रोपाई करने उतरने से पहले कलेक्टर सिंघला ने किसानों से बात की और समझा कि कैसे धान की रोपाई की जाती है।

अपनी इस कोशिश के माध्यम से उन्होंने नक्सल प्रभावित जिले के किसानों में विश्वास पैदा करने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि इसके बाद कलेक्टर ने इलाके के किसान और ग्रामीणों से भी किसानी पर बात की।

Previous articleकोपा अमेरिका 2021 फाइनल: लियोनल मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना 28 साल बाद ब्राजील को हराकर बना चैंपियन
Next articleInitiative | रायसोनी समूह ने शुरू किया जीएच रायसोनी टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्युबेटर फाउंडेशन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).