Home हिंदी अब वाहन का इंश्योरेंस निकालना हो तो जरूरी होगा यह सर्टिफिकेट

अब वाहन का इंश्योरेंस निकालना हो तो जरूरी होगा यह सर्टिफिकेट

638

नई दिल्ली: यदि आप वाहनों का इंश्योरेंस निकालने जा रहे हैं तो ठहरिए… क्यूंकि इसके लिए आपके पास PUC सर्टिफिकेट होना जरूरी है. जी हां, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) ने एक आदेश जारी कर इसे अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा.

क्या है PUC सर्टिफिकेट?

PUC सर्टिफिकेट वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को दर्शाता है. नियमानुसार हर वाहन के लिए PUC सर्टिफिकेट जरूरी है. इसके नहीं होने पर पुलिस आपका चालान भी काट सकती है. मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुसार PUC सर्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपए का फाइन लग सकता है. फिलहाल इस नियम को कुछ ही राज्यों ने लागू किया है.

Previous articleआईपीएल 2020 : फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के ये है रिकॉर्ड होल्डर
Next articleUnlock 4.0 : Metro rail services likely to resume
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).