Home National PM MODI | शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र...

PM MODI | शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना-वैक्सीनेशन पर ऐलान संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। PMO ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। कोरोना के समय में ये प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम 9वां संदेश होगा। हालांकि, मोदी का संबोधन किस मुद्दे पर रहेगा, ये ट्वीट में स्पष्ट नहीं किया गया है। यहां तक कि प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की PMO यूनिट को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि मोदी किन मुद्दों पर बोलेंगे।

इन 5 मुद्दों पर बोल सकते हैं मोदी
  • 1. सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन को लेकर बात कर सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जागरूकता के साथ-साथ, वे इसके स्टॉक और उपलब्धता की स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।
  • 2. देश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर भी कुछ ऐलान किए जा सकते हैं।
  • 3. कोरोना के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के लिए कुछ ऐलान कर सकते हैं।
  • 4. देश में कई राज्यों में अनलॉक जारी है, इस दौरान सावधानियों को लेकर भी संदेश दे सकते हैं।
  • 5. तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हेल्थ सेक्टर की चुनौतियों पर बात की जा सकती है।
पिछले संदेश में मोदी ने कही थीं ये 5 बातें
  • 1. 20 अप्रैल 2021 को मोदी ने कहा था- ‘साथियों! आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।’
  • 2. नवरात्रि, रामनवमी और रमजान को लेकर बोले थे, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी काे यही संदेश है कि हम मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया उनका शत प्रतिशत पालन करें। दवाई भी, कड़ाई भी। रमजान हमें धैर्य, संयम, अनुशासन की सीख देता है। कोरोना से जंग में अनुशासन की भी उतनी ही जरूरत है। जब जरूरी हो, तभी बाहर निकलें।’
  • 3. ‘कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आप लोगों ने सही है, जो पीड़ा सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है। जिन लोगों ने बीते दिनों में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
  • 4. ‘देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल-पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, एंबुलेंस के ड्राइवर, सुरक्षाबल, पुलिसकर्मी सभी की सराहना करूंगा। आपने कोरोना की पहली लहर में भी अपना जीवन दांव पर लगाया था। आज आप फिर दिन-रात जुटे हुए हैं।’
  • 5. ‘इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं।’
अब तक 8 बार दिया राष्ट्र के नाम संदेश
  1. पहला: 19 मार्च 2020- 29 मिनट का भाषण, जनता कर्फ्यू की अपील
  2. दूसरा: 24 मार्च 2020- 29 मिनट का भाषण, 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान
  3. तीसरा: 3 अप्रैल 2020- 12 मिनट का वीडियो संदेश, 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील
  4. चौथा: 14 अप्रैल 2020- 25 मिनट का भाषण, देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया
  5. पांचवां: 12 मई 2020- 33 मिनट का भाषण, आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज
  6. छठवां: 30 जून 2020- 17 मिनट का भाषण, अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा
  7. सातवां: 20 अक्टूबर 2020- बिहार में वोटिंग से 8 दिन पहले उन्होंने अपील की- जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।
  8. आठवां: 20 अप्रैल 2021 – 19 मिनट का भाषण, राज्यों से कहा कि देश को लॉकडाउन से बचाना है। सरकारें इसे आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करें।