Home हिंदी Appointment | सुबोध कुमार जायसवाल को CBI के नए डायरेक्टर की कमान,...

Appointment | सुबोध कुमार जायसवाल को CBI के नए डायरेक्टर की कमान, दो साल तक पद पर रहेंगे

नई दिल्ली ब्यूरो : सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई के नए डायरेक्टर की कमान दी गई है। जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। जायसवाल दो साल तक सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहेंगे। सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र एटीएस के चीफ रह चुके हैं। वो मुंबई पुलिस कमिश्नर का भी पदभार संभाल चुके है।

सीबीआई चीफ की नियुक्ति को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक की गई थी। इस बैठक में पीएम मोदी, चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना शामिल हुए थे। इनके अलावा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे। बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वी. एस. के. कौमुदी के नाम पर चर्चा की गई थी। प्रधानमंत्री आवास पर ये बैठक हुई थी।

सुबोध जायसवाल ने इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के साथ भी काम किया है। जायसवाल तेलगी घोटाले में अपनी जांच के बाद सुर्खियों में आए थे। सुबोध जायसवाल ने महाराष्ट्र एटीएस का नेतृत्व करते हुए कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी काम किया है। सुबोध जायसवाल को 2009 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

इस समय 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं। सिन्हा को यह प्रभार ऋषि कुमार शुक्ला के रिटायरमेंट के बाद सौंपा गया था।

Previous articleCorona | लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या, जानिए विदर्भ का हाल
Next articleअब टोल प्लाजा पर गाड़ियों से 10 सेकंड के अंदर लेना होगा टैक्स
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).