Home हिंदी खेल पुरस्कार : रोहित शर्मा बने खेल रत्न, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

खेल पुरस्कार : रोहित शर्मा बने खेल रत्न, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

729

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य 4 शख्सियतों को भी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा. खेल रत्न की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है कि 5 खिलाड़ियों को एक साथ यह पुरस्कार दिया जा रहा है. अगले सप्ताह 29 अगस्त को खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार प्रदान करेंगे.

खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर
खेल रत्न अवार्ड पाने वाले रोहित शर्मा चौथे क्रिकेटर होंगे. इससे पूर्व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली देश के इस सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजे जा चुके हैं.

बीसीसीआई ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित को बधाई दी. बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 से सम्मानित किए जाने के लिए बधाई. भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान. वह यह पुरस्कार पाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं. हमें आप पर गर्व है, हिटमैन.’

Previous articleहेल्थ : अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी है साइकिलिंग, ग्रुप बनाकर यूथ दे रहे बढ़ावा
Next articleगणेशोत्सव 2020 : गणपती बाप्पा मोरया ने लाडक्या बाप्पाचे आगमन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).