Home Maharashtra Maharashtra | विरार के कोविड हॉस्पिटल में आग, 13 मरीजों की मौत

Maharashtra | विरार के कोविड हॉस्पिटल में आग, 13 मरीजों की मौत

मुंबई ब्यूरो: मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल में 15 पेशंट्स आईसीयू में थे, जिसमें से 13 की मौत हो गई. माना जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. बताया गया कि अस्पताल का आईसीयू सेंकड फ्लोर पर था. सुबह 3 बजे के करीब आग लगी.

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने कहा कि इस घटना मं 13 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं. जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं. ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई. अस्पताल में फायर सेफ्टी है. सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे. यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके.

अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई थी. अस्पताल में मौजूद एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने दावा कि एसी में शॉर्टसर्किट से आग लगी. उन्होंने बताया कि आईसीयू में 15 पेशेंट थे. उन्होंने आशंका जताई की सभी की झुलसकर मौत हो गई होगी. तीमारदार ने बताया कि ICU फुल था. एक अन्य तीमारदार अविनाश पाटिल ने कहा कि सुबह सवा 3 बजे मेरे दोस्त का फोन आया कि अस्पताल में आग लगी हुई थी. उन्होंने दावा किया कि मौके पर खाली 2 नर्स थीं लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के पास अपनी फायर सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं है.

पीएम, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग में मरने वाले मरीजों के वारिसों के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि आग लगने की दुर्घटना से हुई लोगों की मृत्यु दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों व अन्य मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

Previous articleCORONA | ऑक्सीजन, मेडिसिन की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
Next articleDelhi | सर गंगाराम हॉस्पिटल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).