Home हिंदी सावधान : ईपीएफ ने चेताया- एक छोटी सी गलती से खाली हो...

सावधान : ईपीएफ ने चेताया- एक छोटी सी गलती से खाली हो जाएगा आपका खाता

615

ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में कहा है, सोशल मीडिया या फिर फोन पर आधार नंबर, यूएन नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. संगठन किसी से भी उनकी निजी जानकारी इस तरह नहीं मांगता. 

नई दिल्ली : कोरोना के संक्रमण काल में साइबर क्राइम की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं. जालसाज नए-नए तरीकों से आम लोगों को ठगने की फिराक में रहते हैं. ऐसे में अगर आप नौकरी करने वाले है तो आपकी एक चूक आप पर भारी पड़ सकती है. बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने अलर्ट जारी किया है.

ईपीएफओ ने ट्वीट के जरिए चेतावनी दी है कि फोन या सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर करने से बचें. सिर्फ एक छोटी सी गलती से आपका अकाउंट खाली हो सकता है. आप ईपीएफओ के टोल फ्री नंबर पर सीधे भी शिकायत कर सकते हैं. ईपीएफओ का टोल फ्री नंबर 1800118005 है, जोकि सप्ताह के हर दिन 24 घंटे खुला रहता है.

Previous articleगणेशोत्सव : पूजनानंतर म्हणा गणपतीच्या या प्रसिद्ध आरत्या
Next articleपीएफ खाता है तो फ्री में मिलता है 6 लाख का लाइफ इंश्योरेंस
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).