Home Health Corona virus | कोरोना का कहर, 110 दिन बाद आए रिकॉर्ड करीब...

Corona virus | कोरोना का कहर, 110 दिन बाद आए रिकॉर्ड करीब 40 हजार नए केस

नई दिल्ली ब्यूरो : देश में कोरोना महामारी से हालात एक बार फिर बेकाबू होते दिख रहे हैं. कोरोना ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है. देश में 110 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,726 हजार नए कोरोना केस आए और 154 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 20,654 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 29 नवंबर 2020 को 38,772 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 370 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 71 हजार 282 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में ज्यादा हालात खराब

महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को यहां संक्रमण के 25,833 नए मामले दर्ज किए गए जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही महामारी से 58 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,96,340 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,138 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 21,75,565 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,66,353 मरीज उपचाराधीन हैं. नागपुर शहर में दूसरे दिन कोविड-19 के सबसे अधिक 2,926 मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई शहर में 2,877और पुणे में 2,791 मामले दर्ज किए गए. मुंबई में अबतक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं.

चार करोड़ कोरोना टीका लगे

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 18 मार्च तक देशभर में 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है. बीते दिन 22 लाख 2 हजार 861 लोगों को टीका लगा. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.39 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 2.20 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 11वां स्थान है.

कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं

कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

Previous articleMaharashtra । कोविड लसीकरणात महाराष्ट्र अव्वल स्थानी
Next articleWorld Sleep Day | एक इंसान को हेल्दी रहने के लिए रोजाना 6-8 घंटे सोना जरूरी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).