Home कोरोना Nagpur Lockdown | “पुलिस खड़ी है डगर -डगर,आ मत जाना वर्धमान नगर”

Nagpur Lockdown | “पुलिस खड़ी है डगर -डगर,आ मत जाना वर्धमान नगर”

नागपुर ब्यूरो : सोमवार, 15 मार्च से नागपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलो पर रोक लगाने के लिए कड़ा लॉक डाउन लगाया गया है. शहर पुलिस ने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बंदोबस्त और नाकाबंदी की है. लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया में एक मेसेज ंगपुर में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है, “पुलिस खड़ी है डगर -डगर,आ मत जाना वर्धमान नगर”.

ये मेसेज हालांकि थोड़े बहोत फर्क के साथ अलग अलग नम्बरो से भेजा जा रहा है लेकिन इसकी शुरुआत “पुलिस खड़ी है डगर -डगर,आ मत जाना वर्धमान नगर”, से ही की जा रही है. लोग भी इस मेसेज को नागपुर में खूब फॉरवर्ड कर रहे है. उल्लेखनीय है कि इस मेसेज के माध्यम से नागपुर के लोगो को अपील की जा रही है कि वे किसी भी सूरत में घरो के भर ना निकले.

ये है वह मेसेज जो तेजी से वायरल हो रहा है…

“पुलिस खड़ी है डगर -डगर,
आ मत जाना वर्धमान नगर”

“लठ सज़ा रखे हैं हर एक मोड़ पर,
निकलो तो सही तुम अमरावती रोड पर”

“शरीर में लगा देंगे जंग पूरा,
जो तुम आये मोमिनपुरा “

“बदन से निकलेगी आग,
अगर तुम आये गांधीबाग़”

“घर वाला भी न पहचान पाएगा,
अगर अब तू इतवारी आएगा।।”

“उतार देंगे सारी ऐठ,
अगर तुम आये धरमपेठ”

“उड़ा देंगे सारी हेकड़ी,
अगर तुम गये गणेश टेकडी”

“लंगड़ाते जाओगे अपने घर की डगर,
अगर गये तुम सदर”

“तोड़ देंगे शरीर का कोना -कोना,
जहाँ दिख गए बाबू सोना”

 

Previous articleNagpur | आज से लॉकडाउन, ये नियम जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी
Next articleNew Corona Guidelines । कोरोनाचा वाढता धोका पाहता राज्यात निर्बंध लागू
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).