Home हिंदी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी संक्रमित,किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी संक्रमित,किया ट्वीट

678

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना संकटमीट हो गए है. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. 

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।

Previous articleवायरल : बच्चे ने छड़ियों से दिया ज़बरदस्त म्यूज़िक, आईएएस भी बोले अमेज़िंग !
Next articleटेक नॉलेज : नए अपडेट ने गूगल मैप्स को बनाया ज़्यादा सटीक
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).