Home Education Nagpur | नई तकनीक से ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी में यूनिवर्सिटी

Nagpur | नई तकनीक से ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी में यूनिवर्सिटी

1003

नागपुर ब्यूरो: राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने शीतकालीन एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार इस बार भी यह एग्जाम ऑनलाइन होगी, लेकिन इस बार परीक्षा में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के अनुसार, इस बार नागपुर यूनिवर्सिटी प्रोमार्क कंपनी को ऑनलाइन एग्जाम का कामकाज नहीं सौंपेगी, बल्कि एक नई एजेंसी की मदद से एग्जाम पूरी करेगी।


डॉ. चौधरी के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने कुछ टॉप सॉफ्टवेयर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर उनकी प्रणाली जानी है। यूनिवर्सिटी की जरूरत के अनुसार सबसे सटीक और पारदर्शी परीक्षा कराने वाली कंपनी को कामकाज दिया जाएगा। उन्होंने एक संभावना यह भी जताई कि नागपुर यूनिवर्सिटी स्वयं ही परीक्षा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर सकता है। इस दिशा में संबंधित व्यक्तियों से चर्चा चल रही है।

ऐसे होंगे बदलाव

कुलगुरु डॉ. चौधरी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन एग्जाम 2020 में हुई गलतियों से सबक लेकर यूनिवर्सिटी ने परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। सबसे खास बात यह कि पिछली बार की तरह 50 में से 25 प्रश्न हल करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास नहीं होगा। विद्यार्थियों को सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। परीक्षा में मिक्स प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें एमसीक्यू, रिक्त स्थान भरें, जोड़ी मिलाएं, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय जैसे प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे। इसके साथ ही नकल रोकने के लिए प्रॉक्टरिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।

शनिवार-रविवार को परीक्षा

कोरोना संक्रमण के कारण गड़बड़ाए एकेडमिक कैलेंडर काे सुधारने के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी इस बार एग्जाम में एक-डेढ़ माह व्यर्थ नहीं करना चाहता। यूनिवर्सिटी की मंशा है कि हर सप्ताह के शनिवार-रविवार को पेपर रखा जाए, ताकि सत्र प्रभावित न हो। परीक्षा पर विस्तृत गाइडलाइन के लिए यूनिवर्सिटी की टास्क फोर्स काम कर रही है। एग्जाम कब से शुरू होगी, इस पर डॉ. चौधरी ने कहा है कि अभी यूनिवर्सिटी टाइम-टेबल तैयार कर रहा है। अप्रैल माह के अंत तक सभी एग्जाम समाप्त करना विवि का लक्ष्य है।

मोबाइल-कम्प्यूटर दोनों विकल्प

नागपुर यूनिवर्सिटी पिछली बार की ही तरह मोबाइल फोन पर यह एग्जाम लेने जा रहा है, लेकिन इस बार विकल्प बढ़ाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन के साथ ही कंप्यूटर पर ब्राउजर की मदद से भी एग्जाम लेने पर विचार जारी है, लेकिन यह सब केवल विचार स्तर पर है, ठोस निर्णय होना शेष है।

Previous articleGondpipari । म.रा.मराठी पत्रकार संघाची कार्यकारिणी गठित
Next articleMumbai | चौथी बार शादी करने वाला नागपुर का शख्स मुंबई में गिरफ्तार
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).