Home Fuel Fuel Price | आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, चौथे दिन भी...

Fuel Price | आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, चौथे दिन भी बढ़े दाम

756

नई दिल्ली ब्यूरो : पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। कई राज्यों में दाम 95 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (12 फरवरी, शुक्रवार) लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं।

आज पेट्रोल की कीमत 28 से 29 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी है। वहीं डीजल के दाम में भी 35 से 38 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले कल पेट्रोल की कीमत 24 से 25 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी थी। वहीं डीजल के दाम में भी 30 से 31 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी।

पेट्रोल की कीमत

इंडियन ऑयल के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.14 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 94.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 89.44 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत

दिल्ली में डीजल की कीमत 78.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 85.32 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 81.96 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 83.52 रुपए चुकाना होंगे।

जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत

पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Previous articleSuprim Court | अवनि को मारने के लिए खर्च किए 200 करोड़
Next articleViral Pic | वैलेंटाइन वीक के मौके पर अमृता फडणवीस ने रेड ड्रेस में शेयर की तस्वीर
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).