एर्नाकुलम: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के करीब 25 लाख नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या इनदिनों सभी को डराने लगी है. लेकिन इन सब के बीच कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है. लोग इस खतरनाक वायरस को मात दे कर वापस भी अपनी जिंदगी में लौट रहे हैं. भारत में रिकवरी रेट भी काफी अच्छी रही है. हालांकि अब तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक खतरा अधिक उम्र के लोगों को रहा है. लेकिन केरल के अलुवा में 103 साल के एक वृद्ध ने कोविड-19 को मात दे दी है. मंगलवार को उन्हें एर्नाकुलम के कलामासेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जब इस वृद्ध को अस्पताल से छुट्टी दी गयी तो सभी ने उनका तालिया बजाकर हौंसला बढ़ाया.
Kerala: Pareed, a 103-year-old resident of Aluva was discharged today from Kalamassery Medical College in Ernakulam after recovering from #COVID19. pic.twitter.com/eoKlY1qcgi
— ANI (@ANI) August 18, 2020
बताते चले कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 27 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 55079 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 27,02,742 हो गई है, वहीं इस दौरान 876 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है और कुल मृतकों की संख्या 51,797 के आंकड़े पर पहुंच गई है. देश में इस वक्त 24.91 फीसदी केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर वह डॉक्टर के दिशा निर्देशों के तहते होम आइसोलेशन पर हैं.