Home राजकारण Nagpur । बिजली बिल के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा

Nagpur । बिजली बिल के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा

863

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिजली बिल भेजे गए थे। इन बिजली बिलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नागपुर जिले में शहर और ग्रामीण इलाके में जमकर आंदोलन किया।

भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत के द्वारा बिजली बिल माफ करने की की गई घोषणा से पलटने को लेकर जमकर नारेबाजी की। शहर के तुलसीबाग, वर्धमान नगर, गद्दीगोदाम, ऑटोमोटिव चौक, तुकडोजी पुतला, अजनी चौक समेत विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को भाजपाइयों ने आंदोलन किए। नागपुर जिले के अलावा विदर्भ के अन्य जिलों में भी भाजपा ने बढ़े हुए बिजली बिलो के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।

भारतीय जनता पार्टी दक्षिण-पश्चिम नागपुर द्वारा अजनी के महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लि. के सहायक अभियंता कार्यलय को ताला ठोको आंदोलन किया गया। महाराष्ट्र राज्य के पूर्व उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले , उपेंद्र कोठेकर, संदीप जोशी, मुन्ना यादव, किशोर वानखेडे, आशिष पाठक, गोपाल बोहरे, महेन्द्र भुगावकर, यश सातपुते आदि उपस्थित थे।

Previous article“ज़ोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है” राष्ट्रवादी या भूमिकेवर ठाम राहणार
Next articleMaharashtra Congress | नाना पटोले महाराष्ट्र काँग्रेसचे नवे प्रदेशाध्यक्ष
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).