Home National ताकत वतन की | गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल कल

ताकत वतन की | गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल कल

735

गणतंत्र दिवस-2021 की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को आयोजित होगी। रिहर्सल सुबह 9.50 बजे शुरू होगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडिमय तक जाएगी। पहले ये परेड विजय चौक से 8.3 किमी की दूरी तय कर लालकिले तक जाती थी। इस बार कोरोना के चलते परेड के रूट को छोटा किया गया है और परेड विजय चौक से 3.3 किमी की दूरी तय कर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। 26 जनवरी को भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा। 26 जनवरी को परेड़ की झांकियां लालकिले तक जाएंगी। इस कारण 26 जनवरी को कुछ अतिरिक्त मार्ग बंद किए जाएंगे।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मनीष अग्रवाल ने बताया कि परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस गोलचक्कर, तिलक मार्ग रेडियल रोड से लेफ्ट टर्न, सी-हेक्सागॉन राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेकर नेशनल स्टेडिमय के गेट नंबर एक पर खत्म होगी। 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 22 जनवरी को रात 11 बजे के बाद विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ आदि मार्गों को बंद कर दिया जाएगा।

सैनिटाइजर व मेडिकल टीम तैनात की जाएंगी

संयुक्त पुलिस आयुक्त मनीष अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी की परेड के दौरान हर एंक्लोजर में तापमान मापने वाले थर्मामीटर, ग्लब, मास्क, सैनिटाइजर और मेडिकल टीम तैनात की जाएंगी। मेडिकल टीम को लगता है कि किसी दर्शन को मेडिकल सहायता की जरूरत है तो टीम तुरंत उसकी सहायता करेगी और तुरंत उपचार उपलब्ध कराएगी।

26 जनवरी को कुछ अतिरिक्त मार्ग बंद रहेंगे

इस बार कोरोना को देखते हुए रूट का मार्ग पांच किलोमीटर कम किया गया है। पहले परेड लाल किले तक जाती थी। इस बार परेड सिर्फ नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। हालांकि 26 जनवरी को परेड के टैबूल लालकिले तक जाएंगे। ऐसे में 26 जनवरी को तिलक मार्ग, बीएसजैड मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट और नेताजी सुभार्ष मार्ग आदि परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे।

  1. 22 जनवरी की शाम छह बजे से लेकर  23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल खत्म होने तक विजय चौक पर ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 22 जनवरी को रात 11 बजे से लेकर 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक राजपथ इंटरसेक्शंस(क्रॉस) रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा इंडिया गेट सी-हेक्सागॉन 23 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से लेकर परेड खत्म होने तक बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक ने लोगों को सलाह दी है कि फुल ड्रेस रिहर्सल वाले दिन सुबह नौ बजे से लेकर 12.30 बजे तक राजपथ पर आने से बचें।
  2. नार्थ से साउथ जाने के लिए लोग रिंग रोड, आश्रम चौक, सरायकालेखां, आईपी फ्लाईओवर, राजपथ व रिंग रोड होकर जाए। मदरसा, लोधी रोड टी पाइंट, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड- मंदिर मार्ग होकर आ-जा सकते हैं।
  3. लोग पूर्व से पश्चिमी रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, ररोंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोह और मंदिर मार्ग होकर आ-जा सकते हैं। रिंग रोड, बुलेवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड गोलचक्कर होकर आ-जा सकते हैं।
  4. साउथ से नई दिल्ली जाने वाले लोग धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईया रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होकर पहाडग़ंज साइड नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व मिंटो रोड होकर अजमेरीगेट साइड से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से लोग बुलेवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालां, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड होकर जा सकते हैं। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रिंग रोड जा सकते हैं।
  5. 23 व 26 जनवरी को सिटी बसें शिवाजी स्टेडियम, आईएसबीटी-सराय कालेखां, कमला मार्केट गोलचक्कर, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान-भैरों रोड, हनुमार मंदिर-यमुना बाजार, मोरी गेट और आईएसबीटी-कश्मीरी गेट पर खत्म हो जाएंगी।
  6. गाजियाबाद से आकर शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-9 लेकर भैरों मार्ग पर खत्म हो जाएंगी। गाजियाबाद से आकर मोहन नगर जाने वाली बसें भोपुरा चुंगी होकर वजीरावाद ब्रिज जाएंगी। धौला कुंआ की तरफ आने वाली बसें धौला कुंआ पर खत्म हो जाएंगी।
  7. 23 जनवरी को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश व निकास बंद रहेगा।

 

Previous articleViral Video ।  ‘डू यू लव मी’ गाने पर रोबोट को थिरकते देख लोग हैरान
Next articleफेसबुक पर नागपुर के पुलिस आयुक्त के नाम से भी बनी फेक प्रोफाइल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).