Home राजकारण दयाशंकर तिवारी नागपुर के नए महापौर बने

दयाशंकर तिवारी नागपुर के नए महापौर बने

1273

मनीषा धावड़े नई उपमहापौर बनी

 

नागपुर ब्यूरो : नागपुर महानगरपालिका के महापौर पद के लिए सोमवार को चुनाव कराया गया। इसमें भाजपा के दयाशंकर तिवारी को 107 वोट प्राप्त हुए। इसी के साथ तिवारी नागपुर महानगर पालिका के नए महापौर बन गए है। रमेश पुणेकरने 27 तथा नरेंद्र वाल्दे ने 10 और हासिल किए उल्लेखनीय है कि महापौर और उपमहापौर बच्चे लिए चुनाव कराने हेतु आज सभा बुलाई गई थी। इसमें आभा पांडे, किशोर कुमेरिया, पुरुषोत्तम हजारे, गार्गी चोपड़ा, बंटी शेलके यह नगरसेवक गैरहाजिर रहे। उल्लेखनीय है कि भाजपा की नगरसेवक मनीषा धावड़े ने उपमहापौर चुनाव जीत लिया है। उन्होंने भी 107 वोट हासिल किए है।

Previous articleGujrat | गांधीनगर में संघ व उससे जुड़े संगठनों का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से
Next articleNagpur | मनपाचे 54वे महापौरपदी दयाशंकर तिवारी यांची निवड
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).