Home हिंदी Nagpur | विश्व सिंधी सेवा संगम ने मनाया किसान दिवस

Nagpur | विश्व सिंधी सेवा संगम ने मनाया किसान दिवस

1331

नागपुर ब्यूरो : विश्व सिंधी सेवा संगम की नागपुर की बहनें और युवाओ ने साल में 1 दिन किसानों के साथ बिताने का निर्णय लिया. नागपुर के पास सोनेगांव में जाकर  किसानों  के परिवार और उनके खेतों में जाकर बुधवार किसान दिन के उपलक्ष्य में  अन्नदाता किसान परिवार के साथ दिन बिताया. किसानों को कम्बल, कपड़े और खाद्य सामग्री, खेती का सामान भी इस समय वितरित किया गया.

उनके परिवार के साथ बैठ कर नाश्ता, वन भोज किया। उनके बच्चों के साथ खेल कूद कर मनोरंजन किया. किसानों ने भी उनका भव्य सत्कार किया. उन्हें चाय, नाश्ता और अपने खेतों की सब्जी सभी को उपहार स्वरूप दी. उन्हें अपना खेत और फसलों की पैदावार के बारे में बताया.

इस टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट मीरा भमभवानी , महाराष्ट्र महिला टीम अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, श्रीमती सुनीता जेसवानी, विदर्भ अध्यक्ष श्रीमती कंचन जगयासी, महासचिव रिचा केवलरमानी, लता भागिया, कशिश सच्चानी ,मोनिका मेठवानी, निशा केवलरमानी, महाराष्ट्र सचिव करिश्मा मोटवानी, नागपुर टीम अध्यक्ष सुनीता बजाज कार्याध्यक्ष विद्या बाखरू, महासचिव पूजा मोरयानी, पूर्व नागपुर महिला टीम उपाध्यक्ष उषा आमेसर, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी मुस्कान ठाकुर , पुनीता आमेसर, पुष्पा गिडवानी ,प्रिया जेसवानी, किरण केवलरमानी आदि शामिल हुए थे.

विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सभी टीम सदस्यों का अभिननन्दन किया है.

Previous articleNight Curfew | इथे जाणून घ्या कशासाठी मुभा, कशावर बंदी
Next article‘ख्रिसमस डे’ च्या पूर्व संध्येला सीआरपीएफ चे मेट्रो स्टेशन वर बॅण्ड वादन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).