Home हिंदी महिलाओं को ऑनलाइन ठगी से खुद का बचाव करना जरूरी- सुनील फुलारी

महिलाओं को ऑनलाइन ठगी से खुद का बचाव करना जरूरी- सुनील फुलारी

1207

वीरांगना झलकारीदेवी राष्ट्रीय पुरस्कार का वितरण

नागपुर ब्यूरो : आज के तकनीकी युग मे भलेही इंटरनेट से लोगों के जीवन मे सहजता आयी हो लेकिन दूसरी तरफ ऑनलाईन ठगी की वारदातों में बड़ी मात्रा में बढ़ोतरी आई है, इस ऑनलाइन ठगी की शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं होती है, इस लिए महिलाओं ने ऑनलाइन ठगी से खुद का बचाव करना जरूरी है,ऐसा प्रतिपादन नागपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुनील फुलारी ने बेटियां शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में दिया.

बेटियां शक्ति फाउंडेशन की तीसरी वर्षगांठ पर कोरोना महामारी काल में सर्वोत्तम सेवा देने के लिए एडीशनल पुलिस कमिश्नर सुनील फुलारी का सत्कार और वीरांगना झलकारीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 समारोह का आयोजन किया गया था.

लॉकडाउन के दौरान पुणे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर रहते हुए सुनील फुलारी ने पुणे में फंसे नागपुर के सैकडो लोगो को घर भेजने में सहायता की.अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए विशेष मानवीय सेवा देने के लिए बेटियां शक्ति फाउंडेशन ने उन्हें “गौरव…खाकी वर्दीतील माणुसकीचा” सम्मान दिया. इसके साथ नागपुर की वरिष्ठ महिला अधिकार कार्यकर्ता लता अंभोरे को वीरांगना झलकारीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया. समारोह में डॉ. किशोर मानकर, मेजर शिल्पा खरपकर, एसीपी रेखाताई भवरे ने महिलाओं को अपने अधिकार और अस्तित्व की रक्षा हेतु मार्गदर्शन किया.

समारोह के अध्यक्ष सामाजिक वनीकरण के वनसंरक्षक डॉ. किशोर मानकर, प्रमुख अतिथी के रूप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर शिल्पा खरपकर, एसीपी रेखाताई भवरे, प्रमोद हिवसे, अमरस्वरूप फाउंडेशन के विश्वस्त भुविष मेहता, विनोद मानमोडे, मनोज बंड, गोपाल यादव, सुनील पवार, डॉ. चंद्रकांत विसरोजवार, अरविंद पाठक,सतीश गोमासे बतौर अतिथि उपस्थित थे.

कार्यक्रम की सफलता और आयोजन हेतु बेटियां शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने परिश्रम किया.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleसंजीव पेंढारकर यांचं चक्क हेलिकॉप्टरमध्ये पुस्तक प्रकाशन
Next articleNagpur Metro | सायकल आणि  मेट्रो प्रवास हाच खरा आरोग्याचा मंत्र
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).