अगस्त माह की 5 तारीख को aatmnirbharkhabar.com ने अपनी पहली खबर ऑनलाइन अपलोड की थी. केवल 136 दिनों में आपका प्यार हमें इस मुकाम पर ले आया है कि हमारी न्यूज वेबसाइट की विजिटर संख्या तेजी से बढ़कर 20000 पार हो गयी है. खबर लिखे जाने तक ये आंकड़ा 20006 हो चूका था. ख़ुशी की बात ये है कि aatmnirbharkhabar.com को भारत के साथ ही विदेश में भी बड़ी संख्या में देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हमारे यू ट्यूब चैनल को भी यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.इस प्यार के लिए, थैंक यू वैरी मच (Thank you very much).
विदेश में यहां देखा जा रहा है हमें
भारत के साथ ही aatmnirbharkhabar.com को अमेरिका, ब्राज़ील, यूएई, फिलीपींस, फ्रांस, पाकिस्तान, कनाडा, कुवैत, फ्रांस, ओमान, केन्या, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके और सिंगापुर में देखा जा रहा है. ख़ास बात ये भी है कि विदेश में रहने वाले हमारे भारतीय भाई -बहनें aatmnirbharkhabar.com को बड़ी संख्या में देख रहे है.
पुणे, नागपुर और मुंबई को विशेष धन्यवाद्
भारत के पुणे महानगर में हमें सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. हमारी पुणे टीम की कोशिशें यहां रंग ला रही है. इसके बाद नागपुर और मुंबई में भी हमारी न्यूज वेबसाइट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके आलावा हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, अलाहाबाद, नांदेड़, राजकोट, दिल्ली, भोपाल, नासिक, पटना, ठाणे और विदर्भ के सभी जिलों में हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा देखा
हमारी वेबसाइट aatmnirbharkhabar.com को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन (Smartphone) पर देखा जा रहा है. कम्प्यूटर (Computer) पर देखने वाले दूसरे स्थान पर रहे. 85 फ़ीसदी एनरोइड (Android) पर देखा जा रहा है. जबकि 10 फ़ीसदी लोग आईफ़ोन (Iphone Os) पर देख रहे है. तीसरे स्थान पर विंडोज (Windows) का इस्तेमाल किया जा रहा है. ब्राउज़र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल क्रोम (Crome) का किया जा रहा है. aatmnirbharkhabar.com को देखने वाले करीबन 80 प्रतिशत लोग क्रोम, 10 प्रतिशत लोग सफारी का और 7 प्रतिशत लोग एप्पल वेब किट का इस्तेमाल कर रहे है.
You Tube चैनल के 28000 व्यूज
उल्लेखनीय है कि aatmnirbharkhabar.com के यू ट्यूब चैनल को भी यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक 28004 व्यूज हो चुके है. हमारे चॅनेल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब कर आप भी अपडेट्स हासिल कर सकते है.
सोर्स : https://www.freecounterstat.com