Home हिंदी Indian Navy | सौरभ विजय हरदास कमीशंड अधिकारी बनें

Indian Navy | सौरभ विजय हरदास कमीशंड अधिकारी बनें

1186

नागपुर ब्यूरो : राणा प्रताप नगर, नागपुर निवासी सौरभ विजय हरदास भारतीय नौसेना में कमीशंड अधिकारी बने है. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कम्बाइंड डिफेन्स सर्विसेस एग्जामिनेशन (CDS) परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय नेवल एकेडमी में प्रशिक्षण पूरा किया.

उल्लेखनीय है कि उनकी माता फ्लाइट लेफ्टिनेंट करूणा हरदास (सेवानिवृत्त) को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की पहली महिला लेखाधिकारी होने का गौरव प्राप्त है. उनके पिता ग्रुप कैप्टन विजय हरदास (सेवानिवृत्त) भी वायुसेना में अधिकारी रहे है. सब लेफ्टीनेंट सौरभ हरदास की बहन शेफाली ग्रेजुएशन कर रही है.

देश के प्रति समर्पण भाव के कारण नौसेना अधिकारी सब लेफ्टीनेंट सौरभ हरदास ने अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर डिफेंस सर्विसेस को चुना.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.