Home हिंदी Election । विदर्भ के सभी जिलों में जारी है नितिन रोंघे का...

Election । विदर्भ के सभी जिलों में जारी है नितिन रोंघे का प्रचार

907

नागपुर ब्यूरो : विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र के चुनाव की सरगर्मियां अब तेज हो गई है। विदर्भवादी संगठनों के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरे नितिन रोंघे का प्रचार विदर्भ के सभी जिलों में जोरों पर चल रहा है।

स्नातक सीट के लिए जारी इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे है। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से रु ब रु होने के मामले में नितिन रोंघे ने बाजी मारी है।

नितिन रोंघे के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ विदर्भ के हर इलाके में जोरशोर से प्रचार करते दिख रहे है।

अबकी बार विदर्भ राज्य निर्माण को ठेंगा दिखाने वालो को सबक सिखाने की तैयारी में कार्यकर्ता नजर आ रहे है।


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.