Home हिंदी Birth day । रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर स्टेनली जोसेफ सम्मानित

Birth day । रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर स्टेनली जोसेफ सम्मानित

664

नागपुर ब्यूरो : सोमवार 23 नवंबर 2020, को मुख्यालय अनुरक्षण कमान, IAF ने विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) स्टेनली जोसेफ, 7 इंद्र सागर, आर टी रोड सिविल लाइंस, नागपुर के निवासी को उनके 90 वें जन्मदिन पर सम्मानित किया।

वह भारतीय वायु सेना में 1956 में 12 डी ई ओ (डायरेक्ट एंट्री ऑफिसर) कोर्स में तकनीकी (इंजीनियरिंग) शाखा में कमीशन मिला और मुख्यालय अनुरक्षण कमान, IAF, नागपुर से 1982 में सेवानिवृत्त हुए।


वायु सेना में सेवा के दौरान, विभिन्न संचालन इकाइयों के अलावा, वह NDA पुणे और वायु सेना तकनीकी कॉलेज बैंगलोर में मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक के रूप में भी तैनात थे। उन्होंने भारतीय वायुसेना की चार तकनीकी शाखाओं – यानी Tech (Enggg), Tech (सिग्नल), Tech (आर्मामेंट), Tech (Elect)] के विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वह अपनी पत्नी और संतानों के साथ 90 साल की उम्र में शारीरिक रूप से तंदरुस्त और मानसिक रूप से चुस्त स्वस्थ जीवन शैली जी रहे हैं। कोविड -19 महामारी के दौरान, कोरोना को हराकर कोरोना वारियर्स भी बने।

रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleNagpur | हर चौराहे पर भाजपा ने जलाई बिजली बिल की होली
Next articleमेट्रो रेल। खापरी ते बुटीबोरी व लोकमान्य नगर ते हिंगणा पर्यंत फिडर सर्विस उपलब्ध
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).