Home हिंदी Akola Breaking News | मामूली विवाद को लेकर पत्नी को मौत के...

Akola Breaking News | मामूली विवाद को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतारा

1094

अकोला ब्यूरो : मामूली पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी को मौत के घाट उतारने की घटना शहर के आपातापा रोड स्थित दमानी अस्पताल के पीछे गुरुवार रात हुई. मृतक महिला का नाम संगीता प्रशांत इंगले है. आपातापा रोड निवासी संगीता और उसके पति प्रशांत इंगले के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते प्रशांत ने संगीता की हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम, अकोट फाइल पुलिस स्टेशन के थानेदार महेंद्र कदम, सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन के थानेदार भानुप्रताप मडावी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा कर परिस्थितिजन्य सबूत इकट्ठे किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleNagpur | मास्क न लावणा-या 215 नागरिकांकडून दंड वसूली
Next articleNagpur News Bulletine | दीनदयाल रुग्ण सेवेद्वारे आरोग्य यंत्रणा बळकटीकरणाचे कार्य : जोशी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).