नागपुर ब्यूरो : महानगर के एक दुकान को आग लगने से लाखों का नुकसान होने की जानकारी है. ये हादसा शहर के सीए रोड पर स्थित दुकान में हुआ है.
समाचार लिखे जाने तक नागपुर महानगर पालिका के दमकल विभाग की 3 से 4 गाड़िया मौके पर पहुँच चुकी थी. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे है. जिस दुकान में आग लगी है वह इलेक्ट्रॉनिक्स की बताई जा रही है.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.