Home हिंदी वायरल : धोनी की बेटी की गोद में दिखा बच्चा, फैन्स, बोले...

वायरल : धोनी की बेटी की गोद में दिखा बच्चा, फैन्स, बोले – दूसरा बच्चा?

903

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) उनके वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने ऐसी फोटो पोस्ट की, जिसको देखकर धोनी के फैन्स हैरान रह गए. साक्षी ने दो फोटो शेयर कीं, जहां जीवा की गोद में एक बच्चा (Ziva Holding a Newborn Baby) था और वो उसे खिला रही थीं. कुछ फैन्स ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को मुबारकबाद दे दी तो किसी ने अनुमान लगाया कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बच्चा हो सकता है.

https://www.instagram.com/p/CDtgRU7n-Uw/?utm_source=ig_embed

हार्दिक पंड्या हाल ही में पिता बने हैं. पत्नी नताशा ने मुंबई के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. ऐसे में फैन्स को लग रहा है कि यह बच्चा हार्दिक पंड्या का हो सकता है. वहीं कुछ लोग धोनी और साक्षी को कॉन्ग्रेट्स कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आपका दूसरा बच्चा हुआ है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों को शुभकामनाएं.’ वहीं तीसरे यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, ‘क्या यह हार्दिक पंड्या का बेबी है.’ लोगों में सवाल इसलिए खड़े हुए क्योंकि साक्षी ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाया है. साक्षी धोनी ने इस पोस्ट को 10 अगस्त की रात को किया था, जिसके अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…

Previous articleकहते रहे…बुलाती है मगर जाने का नहीं, मौत ने बुलाया और चल दिए
Next articleउत्सव : श्रीकृष्ण को बहुत पसंद थी यें चीजें, जन्माष्टमी पर भोग में जरूर करें शामिल
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).