Home हिंदी वायरल : मौनी राय ने दोस्त के साथ ‘कजरा रे’ सॉन्ग पर...

वायरल : मौनी राय ने दोस्त के साथ ‘कजरा रे’ सॉन्ग पर किया डांस

904

नई दिल्ली: मौनी राय का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का मशहूर गाना ‘कजरा रे’ गाने पर अपनी दोस्त के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो को मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. आपको बता दें कि इस वीडियो को मौनी ने अपनी खास दोस्त अनिशा वर्मा के बर्थ पर शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा-  हम दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं, हम दोनों की विचार भी अलग हैं लेकिन मैं फिर भी भगवान का शुक्रिया करना चाहती हूं कि मुझे तुम मिली. हैप्पी बर्थ डे अनिशा.

https://www.instagram.com/p/CDtGHXSp_Iy/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि मौनी ने तीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने दोस्त अनिशा के साथ मस्ती- मजाक करती हुई नजर आ रही हैं. मौनी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. और इस वीडियो को शेयर किये हुए सिर्फ 2 घंटे हुए और अब तक 1 लाख 59 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर हजारों कमेंट आ चुके हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है. लोग इस वीडियो पर प्यार वाले इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा… आपका जवाब नहीं. आपको बता दें कि मौनी ऐसे सेलेब्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं.

Previous articleवतन की ताकत : राफेल ने रात में युद्धाभ्यास कर उड़ाई चीन की नींद
Next articleकहते रहे…बुलाती है मगर जाने का नहीं, मौत ने बुलाया और चल दिए
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).