Home हिंदी माझी मेट्रो : सस्ती और टाइम बचाने वाली यात्रा – प्रकाश गजभिये

माझी मेट्रो : सस्ती और टाइम बचाने वाली यात्रा – प्रकाश गजभिये

904

नागपुर ब्यूरो : राज्य के पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रकाश गजभिये ने कहा है कि यदि आप सस्ती यात्रा करना चाहते है और आपको अपना समय भी बचाना है तो नागपुर मेट्रो से यात्रा करने का विकल्प सबसे अच्छा है.

प्रकाश गजभिये ने महा मेट्रो की एक्वा लाईन पर सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन के दरम्यान टिकट खरीदकर यात्रा की. इस समय उन्होंने कहा कि नागपुर मेट्रो उपराजधानी का गौरव है. उन्होंने विश्वास जताया कि मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने से शहर के भीतर यातायात की समस्या से बचा जा सकेगा.

Previous articleनागपुर को हराभरा बनाने की पहल में जुटा इंद्रकमला फाउंडेशन
Next articleईद मिलादुन्नबी : एच्छिक रक्तदान शिविर में 680 युनिट रक्त संग्रहित हुआ
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).