Home हिंदी अश्विन मेहाड़िया एनवीसीसी के पुन: अध्यक्ष निर्वाचित

अश्विन मेहाड़िया एनवीसीसी के पुन: अध्यक्ष निर्वाचित

964

नागपुर ब्यूरो : विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की प्रतिनिधिक संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ कॉमर्स की 76वीं आमसभा कोराडी में संपन्न हुई. इस दौरान हुए चेंबर के चुनाव में मौजूदा कार्यकारिणी को ही वर्ष 2020-21 के लिए चुन लिया गया. इसमें अश्विन मेहाड़िया पुन: अध्यक्ष, रामअवतार तोतला पुन: सचिव चुन लिए गए.

अन्य कार्यकारिणी में अर्जुनदास आहूजा, फारुक भाई अकबानी एवं संजय के. अग्रवाल उपाध्यक्ष, सचिन पुनियानी कोषाध्यक्ष, उमेश पटेल, शब्बार शाकीर एवं स्वप्निल अहिरकर सहसचिव तथा राजूभाई माखीजा जनसंपर्क अधिकारी चुने गए. कार्यकारिणी सदस्यों में अभय अग्रवाल, चांदूमल मगनमल, दीपक अग्रवाल, ज्ञानेश्वर रक्षक, गजानंद गुप्ता, घनश्यामदास छाबरिया, हजारीलाल अग्रवाल, महेश कुमार कुकड़ेजा, मनोज लटुरिया, मोहन चोईथानी, नारायण तोष्णीवाल, नटवर पटेल, प्रभाकर देशमुख, प्रताप मोटवानी, राजन अग्रवाल, राजेश ठक्कर, राजकुमार गुप्ता, राजवंतपाल सिंह तुली, रमन पैगवार, संदीप अग्रवाल, संतोष काबरा, सौरभ अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, वीरेंद्र चांडक, को-आॅप्टेड मेंबर्स में शंकर सुगंध, हुसैन नुरुल्लाह अजानी, मोहन गट्टानी, अभिषेक झा, राम खुबचंदानी, रमेश उमाठे, मधुर बंग एवं मनीष जेजानी का समावेश है.

व्यापारियों के लिए मांगा राहत पैकेज
चेंबर के पुन: निर्वाचित अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया ने कोविड संक्रमण से आर्थिक संकट में आए छोटे एवं मझौले व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग सरकार से की.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleकहानी में ट्वीस्ट : संघर्ष जरूर किया लेकिन कभी सिलबट्टे बनाकर नहीं बेचे
Next articleनागपूर न्यूज बुलेटिन : अंबाझरी तलाव बळकटीकरणासंदर्भात त्वरीत कार्यवाही करा
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).