Home हिंदी उत्सव : अंबाझरी बंगिय संसद में दुर्गा पूजा का 53 वां साल,दिख...

उत्सव : अंबाझरी बंगिय संसद में दुर्गा पूजा का 53 वां साल,दिख रहा उत्साह

819

नागपुर ब्यूरो : अंबाझरी बंगिय संसद, आयुध निर्माणी अंबाझरी में इस वर्ष 22 से 26 अक्टूबर तक 53 वीं दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. प्रबीर चटर्जी अध्यक्ष, अंबाझरी बंगिय संसद एवं दुर्गा पूजा समिति ने सूचित किया कि इस साल कोविड -19 महामारी के कारण दुर्गा पूजा बहुत ही कम भीड़ के साथ मनाई जा रही है.

आयोजन के दौरान सारे सरकारी प्रोटोकोल को पूरी तरह माना जा रहा है. पूजा पंडाल परिसर के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. पुष्पांजलि, भोग वितरण के साथ-साथ सामुदायिक दोपहर के भोजन के लिए भी इस वर्ष व्यवस्था नहीं की गई है.

कमलेश माइति सचिव, अंबाझरी बंगिय संसद एवं दुर्गा पूजा समिति ने कहा है कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का लाइव प्रसारण सार्वजनिक पोर्टल पर किया जाएगा. इंद्रजीत बासु, सांस्कृतिक सचिव ने सूचित किया हैं कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होंगे जिसमें नृत्य, गायन, नृत्य नाटिका, Mak Mallar द्वारा ऑर्केस्ट्रा भी शामिल है.

गौतम रॉय, विजय सिन्हा, बिजॉन बिस्वास, सुमंतो साहा आदि दुर्गा पूजा समारोह की सफलता के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दुर्गा पूजा समिति ने अपील की है कि सभी भक्त घर पर रहे और वर्चुअल प्लेटफॉर्म के द्वारा दुर्गा पूजा में शामिल हों.


  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.
Previous articleकभी सिलबट्टे बनाकर बेचती थीं, अब पीएसआई हैं पद्मशीला
Next articleआमदार हरिष पिंपळे मार्फत गरजूंना शिलाई मशीन चे वाटप
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).