Home हिंदी आज दोपहर तक ‘बंदर की तस्वीर’ पर कैप्शन बताओ, मुफ्त में मिलेगी...

आज दोपहर तक ‘बंदर की तस्वीर’ पर कैप्शन बताओ, मुफ्त में मिलेगी ‘कार’

1155

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक बंदर DTH की छतरी पर बैठा है. आनंद महिंद्रा ने यूजर्स से इस तस्वीर के लिए एक कैप्शन बताने लिए कहा है. जिसका कैप्शन सबसे अच्छा होगा उसे इनाम में महिंद्रा की एक मिनिएचर मॉडल कार दी जाएगी.

मिनिएचर मॉडल को आसान भाषा में आप खिलौने जैसी कार कह सकते हैं. सबसे पहले इसके नियम समझ लें. इस तस्वीर का कैप्शन आप हिंद्री या अंग्रेजी दोनों में बता सकते हैं. हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में सबसे बेहतर कैप्शन बताने वाले व्यक्ति को इनाम में महिंद्रा की एक मिनिएचर मॉडल कार दी जाएगी. यूजर्स को 11 अक्तूबर की दोपहर 2 बजे तक कैप्शन बताना होगा.

इससे पहले आनंद महिंद्रा ने कलियुग के श्रवण कुमार कहे जा रहे मैसूर के एक व्यक्ति डी कृष्ण कुमार को तोहफे में नई कार दी थी. दरअसल 39 साल के कुमार ने अपनी 70 साल की मां को बजाज चेतक स्कूटर पर बैठा कर 57,000 किलोमीटर की यात्रा कराई थी. मां को तीर्थ यात्रा कराने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी. बेटे के इस निस्वार्थ सेवा को पूरे देश ने सराहा। कुमार की कहानी सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो आनंद महिंद्रा का इस पर ध्यान गया, जिसके बाद उन्होंने कुमार को तोहफे में नई Mahindra KUV100 देने का फैसला किया. नई कार के मिलने के बाद कुमार ने अपनी मां को चामुंडेश्वरी मंदिर में प्रार्थना करने के लिए भेजा.

इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गया के लौंगी भुईंयां नाम के किसान को एक ट्रैक्टर देने की पेशकश की थी, जिसे ट्विटर पर यूजर्स की तरफ से काफी सराहा गया. बता दें कि लौंगी भुईंयां ने अकेले अपनी मेहनत के दम पर तीस साल तक लगातार खुदाई कर के करीब तीन किलोमीटर लंबी नहर तैयार की.

दरअसल ट्विटर पर रोहिन कुमार नाम के एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था. ट्वीट में लिखा था, “गया के लौंगी माँझी ने अपने ज़िंदगी के 30 साल लगा कर नहर खोद दी. उन्हें अभी भी कुछ नहीं चाहिए, सिवा एक ट्रैक्टर के. उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर उन्हें एक ट्रैक्टर मिल जाए तो उनको बड़ी मदद हो जाएगी.” इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा.”


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleकोविड योद्धा : कई मरीज़ों व शवों की सेवा करने वाले आरिफ खान कोरोना से जंग हारे
Next articleIPL 2020: हार से निराश कप्तान धोनी, बल्लेबाजों को निशाने पर लिया
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).