Home हिंदी महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम करने 80 हजार फर्जी अकाउंट खोले

महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम करने 80 हजार फर्जी अकाउंट खोले

762
  • मंत्री नितिन राउत का आरोप, गृहमंत्री से की जाँच की मांग

  • महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करने की साजिश


मुंबई ब्यूरो : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death case) की मौत के मामले को लेकर महाराष्ट्र की बदनामी करने का षड़यंत्र रचा गया था. ये कहना है महाराष्ट्र सरकार के मंत्री डॉ. नितिन राउत का. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया है, जिसमे ये आरोप लगाया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- करीबन 80 हजार फेक अकॉउंट बनाकर सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र की सरकार और मुंबई पुलिस की छवि ख़राब करने की कोशिश की गयी है. ये बेहद गंभीर मामला होने से इसमें ध्यान देने की मांग उन्होंने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से की है. उन्होंने अंत में ये आरोप भी लगाया है कि भाजपा और आरएसएस मिलकर राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करना चाह रहे है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleटेक नॉलेज : दो महीने से ज्यादा चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी
Next articleचंद्रपुरात कोरोना रुग्ण संख्या घटली, जनता कर्फ्यु यशस्वी
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).