Home हिंदी अब माई जिओ एप्प से भी आप घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे...

अब माई जिओ एप्प से भी आप घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे राशन

877

कोरोना के इस संकट काल में लोग घर बैठे ऑनलाइन किराना ऑर्डर करना पसंद कर रहे है. अब जिओ मार्ट (JioMart) को माई जिओ (MyJio) एप्प के साथ इंटीग्रेट किया गया है. अब जिओ (Jio) के ग्राहक बिना दूसरी वेबसाइट व एप्प को खोले सीधे माई जिओ (MyJio) एप्प में ही JioMart का एक्सेस कर सकते हैं. माई जिओ एप्प के अंदर इस मिनी- एप्प को अन्य इंटीग्रेटिड एप्प में सम्मिलित किया गया है, यह UPI के ऊपर मौजूद है जिसे हाल ही में पेश किया गया है. आपको बता दें, यह ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर माई जिओ एप्प में उपलब्ध है.

जिओ मार्ट लिस्टिंग पर क्लिक करते हुए या फिर पॉप-अप पर क्लिक करते हुए यूज़र्स को एप्प के जिओ कार्ट बीटा में पहुंचा दिया जाता है. जहां ग्राहक प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकते है.

उल्लेखनीय है कि रिलायंस रीटेल और जिओ प्लेटफॉर्म के द्वारा संचालित जिओ मार्ट की शुरुआत इस साल जनवरी महीने में महाराष्ट्र में की गई थी. हालांकि मई महीने में इस सुविधा में विस्तार करते हुए इसे देश के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचाया गया. इस सुविधा का लाभ आप वेबसाइट व व्हाट्सएप्प द्वारा भी उठा सकते हैं. जुलाई महीने में जिओ मार्ट ने एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल एप्प पेश किया था.

कंपनी की ओर से ये दवा किया जा रहा है कि जिओ मार्ट देशभर में 200 से भी अधिक शहरों में उपलब्ध है, जो विभिन्न सामान को एमआरपी (maximum retail price) से पांच फीसदी कम दाम पर पेश करते हैं. जिओ मार्ट यूज़र्स अपने कार्ट पर विभिन्न सामान को एड कर, अपने पसंदीदा पेमेंट मोड को चुनकर ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं. इसके जरिए आप ताजे फल, सब्जियां, चावल, आटा, डेयरी आइटम, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और घरेलू सफाई आदि के सामान मंगवा सकते हैं.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleदेवेंद्र फडणवीस यांची प्लाज्मा डोनेट कँपला भेट, 18 लोकांनी दिले प्लाझ्मा
Next articleदशहरा और दिवाली से पहले रेलवे शुरू कर सकता है 80 और स्पेशल ट्रेन
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).