Home हिंदी संक्रमण : राज्यमंत्री बच्चू कडू की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजीटिव

संक्रमण : राज्यमंत्री बच्चू कडू की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजीटिव

1033

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोवा वायरस की बीमारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आम लोगों के साथ ही अब मंत्रीमंडल में भी ये बीमारी तेजी से बढ़ रही है. अब राज्य के शिक्षा व जलसंपदा राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कड़ू की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है.

बच्चू कड़ू ने ट्विट किया है कि मेरी कोरोना जांच पॉजीटिव आई है. कृपया मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करा लें. बच्चू कड़ू अमरावती जिले के अचलपुर से प्रहार जनशक्ति पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए हैं. फिलहाल वे राज्य मंत्रीमंडल में शिक्षा व जलसंपदा राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर@aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.

Previous articleसोमवार को नागपुर मेट्रो के चार नए स्टेशनों का निरीक्षण करेगा सीएमआरएस
Next articleचंद्रपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार भी कोरोना पॉजीटिव
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).