Home Nagpur #Nagpur | अखिल भारतीय पुलिस खेल महोत्सव 26 से नागपुर में, देशभर...

#Nagpur | अखिल भारतीय पुलिस खेल महोत्सव 26 से नागपुर में, देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

97

नागपुर ब्यूरो: ऑरेंज सिटी नागपुर में 72वें अखिल भारतीय पुलिस खेल का आयोजन किया जा रहा है. 26 फरवरी से शुरू होने वाले पुलिस खेल का समापन 2 मार्च को होगा. इसमें देशभर के पुलिस और अर्धसैनिक बलों के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 2154 पुरुष और महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगे. इनमें महाराष्ट्र के 116 खिलाड़ियों का समावेश रहेगा. यह जानकारी पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने पत्रकार परिषद में दी. इस अवसर पर ज्वाइंट सीपी अश्वती दोरजे, आयोजन सचिव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, पुलिस बल की खेल अधिकारी स्नेहा करनाले उपस्थित थीं.

छह खेलों का होगा आयोजन

सिंगल ने बताया कि खेल महोत्सव में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, सेपक टॉकरा और योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह है कि नागपुर में पहली बार इस खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. पिछले साल 71वें अखिल भारतीय पुलिस खेल जालंधर में आयोजित किए गए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान छह खेलों का आयोजन किया जाएगा जिनमें 1491 पुरुष और 663 महिला खिलाड़ी दम दिखाएंगे. विजेता टीमों को कप तथा खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे.

अलग-अलग मैदानों पर होंगे मैच

सभी छह खेलों के मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर होंगे. इनमें वॉलीबॉल और हैंडबॉल मैच पुलिस मुख्यालय मैदान, योगासन मैच पुलिस मुख्यालय के अलंकार हॉल और टेबल टेनिस और सेपक टॉकरा के मुकाबले मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित किए जाएंगे. पुरुषों के बास्केटबॉल मैच धरमपेठ स्थित शिवाजी नगर बास्केटबॉल क्लब के कोर्ट पर खेले जाएंगे और महिलाओं के मैच आरटीएम नागपुर युनिवर्सिटी के कोर्ट पर खेले जाएंगे.

औपचारिक उद्घाटन 29 को होगा

टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन 29 फरवरी को शाम 4 बजे गृह विभाग की अपर मुख्य सचिव सुजाता सौनिक करेंगी. प्रतियोगिता का समापन 2 मार्च को शाम 5 बजे पुलिस मुख्यालय में गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे.