Home Nagpur तत्काल पेड़ उठाने की ही व्यवस्था नहीं, बड़ी आपदा से कैसे निपटेगी...

तत्काल पेड़ उठाने की ही व्यवस्था नहीं, बड़ी आपदा से कैसे निपटेगी नागपुर मनपा?

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

नागपुर ब्यूरो: रविवार रात में हुई झमाझम बारिश के बाद शहर में पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में डब्ल्यूसीएल बिल्डिंग के पास सोमवार सुबह से एक पेड़ बीच रास्ते में गिरा पड़ा है. इसे उठाने की जहमत नागपुर मनपा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अब तक नहीं की.

उल्लेखनीय है कि मनपा के अधिकारी आपदा से निपटने को लेकर बड़े – बड़े दावे तो करते हैं लेकिन उनकी तैयारी कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह से रास्ते पर गिरे एक पेड़ तक को उठाने के लिए नागरिकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. मनपा में इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण और मशीनें होनी चाहिए लेकिन मनपा अधिकारी केवल दमकल वाहनों से ही संतुष्ट नजर आते हैं, जो शायद भविष्य में किसी अनहोनी होने पर ही जागेंगे.

Previous articleउद्या योगा दिना निमित्य सकाळी 5 वाजता पासून मेट्रो सेवा उपलब्ध
Next articleNagpur | Team, family and friends are the best investment of life: Mr. Nitin Gadkari
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).