Home मेट्रो #Maha_Metro l एशियन डेव्हलपमेंट बँक शिष्ट मंडल की नागपुर मेट्रो परियोजना को...

#Maha_Metro l एशियन डेव्हलपमेंट बँक शिष्ट मंडल की नागपुर मेट्रो परियोजना को भेट

409

तीन दिवसीय दौरे मे विभिन्न विषयोपर की चर्चा

नागपुर ब्यूरो : एशियन डेव्हलपमेंट बँक(एडीबी) के ४ सदस्यीय शिष्ट मंडल ने महा मेट्रो के नागपुर मेट्रो रेल परियोजना का तीन दिवसीय दौरा किया ! इस दौरे मे एडीबी के श्री. मुकुंद सिन्हा, श्री. शरद सक्सेना, श्री. कौशल शाहू आणि श्री.मिहीर सोरती इन चार अधिकारीयो का समावेश था। इस शिष्टमंडल ने महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित चे चर्चा करते हुए मेट्रो रेल परियोजना तथा नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज – २ का जायजा लिया ! महा मेट्रो की ओर से शिष्टमंडल को परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया ! एशियन डेव्हलपमेंट बँक यह एशिया युनियन के सभासद अनेक देशो के अंतर्गत है ! वित्त पूर्तता करने के लिए जागतिक बँको मे इनकी गणना होती है !

टीम के सदस्यों ने खापरी,लोकमान्य नगर, सीताबर्डी इंटरचेंज, झिरो माईल फ्रिडम पार्क मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया । मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सेवा संसाधन, टिकट काउंटर, संरक्षा तथा सुरक्षा, डिजिटल टिकटिंग, पार्किंग एरिया, मल्टी मोडेल इंटीग्रेशन, फीडर सर्विस, अग्निशमन उपकरण, वातानुकूल, चार्जिंग सेन्टर , बायडाजेस्टर, वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि का अवलोकन किया। महामेट्रो द्वारा मेट्रो स्टेशन और स्टेशन परिसर में उपलब्ध व्यावसायिक क्षेत्र प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, आदि का अवलोकन किया ।

स्टेशनों के निरिक्षण और ट्रेन संचालन की गतिविधिओं को देखने के पश्चात टीम मेट्रो भवन के कंट्रोल रूम में पहुंची । वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल रूम की विस्तृत जानकारी दी । चर्चा के दौरान निदेशक (परियोजना) श्री. महेश कुमार , निदेशक (रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम) श्री. सुनील माथुर,निदेशक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग ) श्री. अनिल कोकाटे , निदेशक ( वित्त ) श्री. हरिंदर पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

Previous article12th FAIL Film | दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट होगी आइपीएस अफसर डॉ. मनोजकुमार शर्मा से प्रेरित 12वीं फेल
Next article#Chandrapur । आता वृक्षच देईल स्वत:बद्दलची माहिती, वनमंत्र्यांच्या हस्ते झाडावरील ‘क्यूआर कोडचे’ लोकार्पण
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).