Home Nagpur Nagpur । स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा के अनावरण के लिए शरद...

Nagpur । स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा के अनावरण के लिए शरद पवार को निमंत्रण

344

माँ वैष्णवी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दिलीप पनकुले ने की मुलाकात

नागपुर ब्यूरो : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की अर्धाकृती प्रतिमा का यशवंतराव चव्हाण परिसर एम आई डी सी नागपुर में अनावरण किया जाएगा. इसके लिए माँ वैष्णवी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दिलीप पनकुले ने नागपुर में सांसद शरद पवार से रेडिसन होटल में मुलाक़ात की. इस समय उन्होंने पवार को प्रतिमा के अनावरण का निमंत्रण दिया. इसके लिए पिछले ढाई साल से सांसद प्रफुल्ल पटेल के माध्यम से फालोअप किया जा रहा है. पवार ने आश्वासन दिया कि अगले दौरे पर आएंगे तब जरूर आएंगे.

इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद मुकुल वासनिक, सांसद एवं नागपुर के संपर्क प्रमुख पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, पूर्व मंत्री राजेश टोपे, पूर्व मंत्री नितिन राउत,पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, पूर्व सांसद विजय दर्डा, पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक, विकास ठाकरे, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, पूर्व विधायक राजू जैन, अनिल अहिरकर, बजरंग सिंह परिहार, जनबा मस्के, दुनेश्वर पेठे, बाबा गूजर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. इस मूर्ति के मूर्तिकार हीराचंद विकमसी नागपुर हैं ऐसी जानकारी संस्था के अध्यक्ष दिलीप पनकुले ने दी है.

Previous articleMaharashtra । निवडणूक आयोगाच्याविरोधात शिवसेना उचलणार मोठे पाऊल!
Next articleMaharashtra | पवार ने कहा- कभी खत्म नहीं होगी शिवसेना, आने वाले वक्त में और बढ़ाएगी ताकत
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).