Home हिंदी थैंक यू यूजर्स : ‘आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम’ के विज़िटर्स 5 लाख...

थैंक यू यूजर्स : ‘आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम’ के विज़िटर्स 5 लाख पार

412
अगस्त 2020 की 5 तारीख को aatmnirbharkhabar.com ने अपनी पहली खबर ऑनलाइन अपलोड की थी. केवल 2 साल में आपका प्यार हमें इस मुकाम पर ले आया है कि हमारी वेबसाइट की विजिटर संख्या तेजी से बढ़कर 5 लाख पार हो गयी है. खबर लिखे जाने तक ये आंकड़ा 502080 हो चूका था. ख़ुशी की बात ये है कि aatmnirbharkhabar.com को भारत के साथ ही विदेश में भी बड़ी संख्या में देखा जा रहा है और यह अब भी बरकरार है. इस प्यार के लिए, थैंक यू वैरी मच (Thank you very much).
विदेश में यहां देखा जा रहा है हमें

भारत के साथ ही aatmnirbharkhabar.com को अमेरिका, ब्राज़ील, यूएई, फिलीपींस, फ्रांस, पाकिस्तान, केन्या, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूके और सिंगापुर में देखा जा रहा है. ख़ास बात ये भी है कि विदेश में रहने वाले हमारे भारतीय भाई -बहनें aatmnirbharkhabar.com को बड़ी संख्या में देख रहे है और हमारी ख़बरों पर कमेंट्स भी कर रहे है.

विदर्भ, पुणे को विशेष धन्यवाद्

भारत के महाराष्ट्र से हमें विशेष प्रेम मिला है. इस राज्य के सांस्कृतिक शहर पुणे में हमें सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. हमारी पुणे और नागपुर टीम की कोशिशें रंग ला रही है. इसके बाद महाराष्ट्र की उपराजधानी के शहर नागपुर, राज्य की राजधानी मुंबई, नांदेड़, ठाणे, देश की राजधानी दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, अलाहाबाद और कोलकाता में भी हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा देखा

हमारी वेबसाइट aatmnirbharkhabar.com को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन (Smartphone) पर देखा जा रहा है. कम्प्यूटर (Computer) पर देखने वाले दूसरे स्थान पर रहे. 60 फ़ीसदी एनरोइड (Android) पर देखा जा रहा है. जबकि 10 फ़ीसदी लोग आईफ़ोन (Iphone Os) पर देख रहे है. तीसरे स्थान पर विंडोज (Windows) का इस्तेमाल किया जा रहा है. ब्राउज़र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल क्रोम (Crome) का किया जा रहा है. aatmnirbharkhabar.com को देखने वाले करीबन 90 प्रतिशत लोग क्रोम, 2 प्रतिशत लोग सफारी का और 8 प्रतिशत लोग एप्पल वेब किट का इस्तेमाल कर रहे है.

सबसे ज्यादा जिओ का नेटवर्क

हमारी वेबसाइट aatmnirbharkhabar.com को सबसे ज्यादा जिओ के नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहे है. इसके बाद एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफ़ोन, फेसबुक, इंडसइंड मीडिया, जीटीपीएल ब्रॉडबैंड आदि जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी हमें सपोर्ट कर रहे है.

सोर्स : https://www.freecounterstat.com

Previous articleमुख्यमंत्री शिंदेंचा कोश्यारींना पत्र । उद्धव ठाकरेंनी पाठवलेली राज्यपाल नियुक्त आमदारांची यादी रद्द समजावी
Next article#Maha_Metro | नागपूर मेट्रोला `एक्सलंस मेट्रो प्रकल्प अवॉर्ड’
वाचकांनो आपन “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” ला ट्वीटर, इंस्टाग्राम आणि फेसबुक पर फॉलो करत आहात ना? अजूनपर्यंत ज्वाइन केले नसेल तर आमच्या अपडेट्स साठी आत्ताच क्लिक करा (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (यू ट्यूब-@aatmnirbhar khabar )(फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020).